Menu
blogid : 9555 postid : 4

दिल्ली में हर जगह गन्दगी

jantantra ki awaj
jantantra ki awaj
  • 30 Posts
  • 87 Comments

दिल्ली के ऐसे बदतर हालातो पर चिंता जता रही हैं श्रीमती पुष्पा पाण्डेय इन्होने रोहिल्खंड विश्वविद्यालय bareilly से postgraduate और भारतीय पत्रकारिता संस्थान से पत्रकारिता की है
आज जहाँ भी देखो वहां गन्दगी मिलती है में दिल्ली के हर इलाके में घूमी हूँ आज में आपको दिल्ली की जगहों में गन्दगी के बारे में बताऊंगी मेने दिल्ली में हर जगह देखि उनमे लाल किला प्रगति मैदान चिनियाघर साफ़ लगे लेकिन आज में दिल्ली में कहाँ कहाँ गन्दगी है उसका वर्णन में इस न्यूज़ रिपोर्ट में करुँगी
लाल किला के पथ पार में गन्दगी
दिल्ली में लाल किला सैर पर गयी तो वहां मैंने देखा की यहाँ के भूमिगत पैदल पार पथ में गन्दगी है यहाँ पर हर जगह गन्दगी है यहाँ से मूत की गन्दी बदबू आती है इस बदबू को देखकर में इस जगह पर नहीं आती यह सोचकर मुझे लगता है की क्या यही मेरी दिल्ली का नजरिया है
चांदनी चौक के पथ पार में गन्दगी
दिल्ली के चांदनी चौक में पथ पार पर ठेले वालो ने पेशाब घर बनाया है वहां पर जब हम घुमने गए तो हमारा सर फट गया और वहां से निकलने का मन किया सरकार को इस पर लगाम लगानी चाहिए और इस पर सख्त कारवाही करनी चाहिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply