Menu
blogid : 9555 postid : 41

एक बच्चे की परवरिश कैसे की जाती है

jantantra ki awaj
jantantra ki awaj
  • 30 Posts
  • 87 Comments

from my computer

from my computer

कहते है की बच्चा एक पोधे की तरह होता है उसकी परवरिश अच्छे ढंग से होनी चाहिए बच्चे को किसी बात पर मारना नहीं बल्कि उसे समझाना चाहिए ये नहीं की उसे मार दिया बच्चे को जिस चीज से डर लगता है उसे वहां पर नहीं ले जाना चाहिए और बच्चे की परवरिश और प्यार दोनों अच्छे से होने चाहिए बच्चा एक मासूम ही तो होता है उसे जहाँ को मोड़ो वह वहां को चला जाता है उसे अच्छे संस्कार देना और उसे भले बुरे के बारे में समझाना यह माता पिता का ही काम होता है बच्चे को ये नहीं की उसे मारा जाए और daatha जाए इससे तो बच्चे के मन में गलत प्रवर्ती आ जाती है बच्चे को मारें नहीं बल्कि उसे समझें की बेटा यह चीज गलत है इसे ऐसे नहीं करते और बच्चे को एक माता पिता से बेहतर और कोई नहीं समझ सकता अब बच्चे को एक भयमुक्त वातावरण मिलना चाहिए उसके लिए माता पिता को अपने बच्चे को भरपूर प्यार देना चाहिए नाकि उसे मारना या डाटना चाहिए कहते है की बच्चे देश का भविष्य है अगर उन्हें ही ऐसे मारा गया और उनकी गलत तरीके से परवरिश की गयी तो क्या होगा और बच्चे की परवरिश एक अच्छे ढंग से होनी चाहिए सबसे पहले तो आपको यह सोचना चाहिए की हमारा बच्चा किस ढंग का है उसी हिसाब से बच्चे की परवरिश करना सही रहता है और जब आपका बच्चे पढाई में अच्छे नंबर ना लाये तो यह सोचिये की ऐसा क्यों हो रहा है ये नहीं की बच्चे को ही मारना शुरू कर दिया जब आपको अपने बच्चे की प्रोग्रेस रिपोर्ट मिलती है और जब आप उसे देखती है तो अपने बच्चे को मेहनत करने के लिए कहे
श्रीमती पुष्पा पाण्डेय के द्वारा जारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply