Menu
blogid : 9555 postid : 60

वटवृक्ष की तरह महान व्यक्तित्व वाले देशभक्त माननीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी

jantantra ki awaj
jantantra ki awaj
  • 30 Posts
  • 87 Comments

साधू ऐसा चाहिए जैसा सुख सुहाय
सार सार को गहिर है थोथा देय उदाय
कबीरदास जी के इस दोहे के साथ ही में साफ़ सुथरे और महान तथा गंभीर व्यक्तित्व वाले माननीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के विषय में यह कहना अतिशयोक्ति नहींहोगा की वह वटवृक्ष की तरह विशाल व्यक्तित्व और सरल शांत स्वभाव के व्यक्ति है उन्होंने हमेशा देश की सेवा की है चाहे वह किसी भी पद पर रहे हो उन्होंने कभी अपने पद का दुरूपयोग नहीं किया पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी जी भी उनका बहुत सम्मान करती थी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा जी के समय में जब देश की आर्थिक स्थिति डामाडोल हो रही थी उस समय उन्होंने वित्तमंत्री के पद पर रहकर देश को मंदी के दौर से बचाया हमें यह मालूम होना चाहिए की किसी भी देश का भविष्य उसकी अर्थव्यवस्था पर निर्भर रहता है प्रधानमंत्री जी ने हमेशा इसी बात का ध्यान रखा की देश की अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में कायम रहे मनमोहन सिंह जी मौन व्यक्तित्व वाले महान बुद्धिजीवी व्यक्ति है तभी तो जब अन्ना जी का आन्दोलन विकराल रूप ले रहा था और जनता सरकार का पुरजोर विरोध कर रही थी उस समय विपक्ष भी सरकार को बुरा भला कह कर जनता का साथ दे रही थी ऐसे समय में प्रधानमंत्री जी के गंभीर शालीन और दिल को छु लेने वाले भाषण ने जनता के दिल पर ऐसा प्रभाव डाला की बोखलाए हुए देशवासी शांत होकर बैठ गए इस तरह का प्रभाव उसी के भाषण में हो सकता है जिसकी अंतरात्मा में ज्ञान का अपार भंडार होता है और जो स्वयं भी बुराई से दूर रहते हुए भ्रस्ताचार को समाप्त करना चाहता है वह तो गन्दी राजनीती में रहते हुए खिलते कमल की तरह हैं सच कहा जाये तो वर्त्तमान समय में कांग्रेस सरकार उन्ही की वजह से टिकी है अंत में में उनके इस महान व्यक्तित्व के बारे में ज्यादा कुछ न कहते हुए केवल इतना ही कहूँगी की
जो रहीम उत्तम प्रकृति का करी सकत कुसंग
चन्दन विष व्यापक नहीं लिपटे रहत भुजंग
लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार है
देशहित में श्रीमती पुष्पा पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply