Menu
blogid : 9555 postid : 63

समय की पुकार

jantantra ki awaj
jantantra ki awaj
  • 30 Posts
  • 87 Comments

समय कभी लोटकर नहीं आता है
आजकल आज कहकर यो ही गुजर जाता है
वक्त कम रह जाता है
किसी को किसी से सरोकार नहीं
किसी को किसी से प्यार नहीं
कोई गमो से पस्त है
तो कोई ख़ुशी में मस्त है
दोडा भागी के इस महफ़िल में
हर कोई इंसान व्यस्त है
देश किस गर्त में जा रहा है
यह कोई नहीं समझ नहीं पा रहा है
भ्रस्ताचार का ज्वालामुखी तैयार है
आतंक के भूचाल से फटने को बेताब है
हिंदुत्व को जगाना है
देश को बचाना है
जाग जाओ संभल जाओ प्यारे देशवासियों
हिंदुत्व का अस्तित्व ही जब मिट जाएगा
देश जब गुलामी की गर्त में गिर जाएगा
तब कैसे यह हिंदुस्तान कहलायेगा
अभी भी समय है बचालो भारतवर्ष को
बेकार न जाए शहीदों की क़ुरबानी
समझो अपने फर्ज को
देशहित में श्रीमती पुष्पा पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply