Menu
blogid : 9555 postid : 81

मठाधीश और योगपीठ के योगी का गठबंधन

jantantra ki awaj
jantantra ki awaj
  • 30 Posts
  • 87 Comments

जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में
ना जाने तुझको खबर कब होगी
आजकल अन्ना हजारे और बाबा रामदेव की खूब पटरी खा रही है अन्ना जी बोले बाबा रामदेव से की क्यों न सोनिया जी और मनमोहन सिंह जी से अनुमति लेकर समाधी लगायी जाए अन्ना जी बोले रामदेव जी से में समाधी लगाऊंगा और तुम भूखे प्यासे अनशन पर बैठ जाना तब रामदेव जी अन्ना जी से बोले हां भाई अन्ना जी प्रभु भक्ति बहुत हो गयी है और प्रभुभक्ति करते करते योग ध्यान लगाते लगाते उब गए हैं अब थोड़ी देशभक्ति दिखानी चाहिए तब अन्ना जी येही तो में कह रहा हूँ में भी रालेगन सिद्धि में मठाधीश बनते बनते उब गया हूँ अब थोडा हवा पानी बदलने के लिए जंतर मंतर हो या रामलीला मैदान किसी एक में जाकर देशभक्ति का ध्यानयोग लगाना होगा रामदेव जी बोले अन्ना जी इसके लिए पुलिसिया अनुमति भी लेनी होगी और यह भी तय कर लेना होगा की यदि अचानक गृहमंत्री जी ने धोखा दे दिया अचानक पुलिसिया डंडे बरसने लगें तो कौन सा वेश बदलकर भागना होगा ऐसा वेश धारण करेंगे जो पत्रकारों के कैमरे में चेहरा न दिखाई दे क्योंकि पिछली बार जब में भगा औरत के लिबास में मुह छिपाते छिपाते फिर भी पत्रकारों के कैमरे में आ गया अन्ना जी बोले बाबा रामदेव क्यों चिंता करते हो यह मैंने पहले ही सोच रखा है और कौन सा वेश बदलना है यह में तुम्हे बता दे रहा हूँ में मौलाना बनकर भाग लूँगा और तुम बुरका पहनकर मेरे साथ भग लेना अगर पत्रकारों के कैमरे में आ भी गए तो तुम्हारा तो चेहरा दिखेगा भी नहीं हमारा अगर चेहरा आया भी तो दाढ़ी ही आएगी बस एक बात का ध्यान रखना है समाधी और अनशन पर बैठने से पहले सरकार को चेतावनी दे देते हैं की दिल्ली नगर निगम की तरफ से एक पानी का टेंकर जरुर होना चाहिए क्योंकि यदि जनता प्यासी बेहोश हो जायेगी तो सरकार हमें घेरे में ले लेगी इस टेंकर के भी दो फायदे हैं एक तो जनता की प्यास बुझेगी दूसरा यदि अचानक हल्ला बोल हुआ तो अपने किसी सहयोगी से pipe मंगवाकर पानी की मोटी धार छोड़ दिया जाएगा इससे दो चार बूंद पानी पिपिकर भागने में आसानी होगी तो ठीक है रामदेव जी आगे की रणनीति के लिए जोर शोर से तैयारी करते हुए थोड़े बहुत पर्चे छपवा लिए जाएँ जिसमे थोडा बहुत संतो की वाणी शामिल की जायेगी और थोडा समाजसेवियों की क्योंकि जब अनशन पर बैठेंगे और समाधी लगायेंगे उस समय जनता को अपने सहयोगियों द्वारा यह पर्चे बंटवा दिए जायेंगे समाधी में बैठने की शुरुआत हर हर महादेव और समापन जय बोलो रामदेव से होगी
चुटीला व्यंग्य श्रीमती पुष्पा पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply