Menu
blogid : 9555 postid : 92

एक तीर निशाने तीन

jantantra ki awaj
jantantra ki awaj
  • 30 Posts
  • 87 Comments

सरबजीत को श्रद्धांजलि देते हुए मुझे यह लगता है की पाकिस्तान अपना उल्लू सीधा करने का बहुत ही मास्टरमाइंड देश है सरबजीत ही नहीं और भी कई हिन्दुस्तानी कैदियों को अपने ही जेल के अन्दर मुस्लिम कैदियों से पिटवाकर और हलाल की नीति अपनाकर हिन्दुस्तानी कैदियों को किस तरह सता सताकर मारा जाता है कैदियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करना तो मानो पाकिस्तान की एक चाल है गोश्त दो प्रकार के होते हैं एक तो झटका गोश्त होता है और एक हलाल गोश्त होता है मुस्लिमों में हलाल गोश्त को ज्यादा पोष्टिक और स्वादिष्ट माना जाता है हलाल का मतलब होता है की जानवर को तरसा तरसाकर मारना ऐसा करने से उसका रक्त जम जाता है और उसको जब पकाया जाता है तो वह स्वादिष्ट हो जाता है इसी तरह जब किसी इंसान को हलाल करके माना जाता है तो उसका रक्त जम जाता है लेकिन ब्लड सेल सक्रिय रहते हैं जब उस व्यक्ति के अंगों को निकालकर दुसरे व्यक्ति में प्रत्यारोपित किया जाता है तो वह सुचारू रूप से कार्यरत हो जाते हैं मनुष्य के महत्वपूर्ण अंग दुसरे देशों में करोड़ों की कीमत के हिसाब से बिकते हैं मुझे यह लगता है की पाकिस्तान दुसरे देशों के कर्ज में डूबा हुआ है और उसके उप्पर चुनाव का भी खर्च है लिहाजा वह अपने मुस्लिम कैदियों से भारतीय कैदियों को हलाल करके मरवाता है हो सकता है वह उनके अंगों को विदेशों में बेच देता हो और वहां से उसे करोड़ों की कीमत मिलती होगी तभी तो दोनों कैदियों के महत्वपूर्ण अंग गायब हो गए और सीमा पर दो सैनिकों के कटे हुए सर भी नहीं मिले हो सकता है उसने सर गायब करके उन सैनिकों की आँख और मष्तिष्क के महत्वपूर्ण अंग विदेशों को बेच दिए हों नहीं तो सैनिकों के सर गायब होने का कोई सवाल ही नहीं उठता इस तरह पाकिस्तान की एक तीर से कई निशाने सिद्ध हो जा रहे हैं एक तरफ ऐसा करके वह सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहता है और महत्वपूर्ण अंगों को निकालकर विदेशों को बेचकर धन अर्जित करना चाह रहा है और अपने उप्पर हत्या का आरोप न लगते हुए कैदियों पर हत्या का आरोप लगा दे रहा है सरबजीत के उप्पर हो रहे अन्याय को देखते हुए अब तो बस एक ही रास्ता है की सारे भारतीय कैदियों को वापस भारत बुलाया जाए और भारत में मुस्लिम कैदियों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए क्योंकि हमारे देश में तो मुस्लिम कैदियों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार होता है इसके विपरीत पाकिस्तान में भारतीय कैदियों को पानी तक नहीं मिलता
देशहित में श्रीमती पुष्पा पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply