Menu
blogid : 9555 postid : 791679

भारत की पहचान जनता जनार्जन महान

jantantra ki awaj
jantantra ki awaj
  • 30 Posts
  • 87 Comments

अपना देश महान
अपना देश महान
जनता का है यही रुझान
देश बने महान
सच कहो तो देश को बचाने वाली जनता ही है नेताओं का क्या कहना उनका तो बस यही काम है जनता की जुटी जनता के सर अब देखिये कांग्रेस राजकोष खाली कर गयी देश गुलामी की कगार पर आ गया पडोसी देश भारत को आँख दिखाने लगे जनता समझ गयी की देश का खजाना खाली हो गया है अर्थव्यवस्था डगमगा गयी है और देश गुलाम होने वाला है जनता क्या करती उसने सोचा पार्टी को ही उखाड़ फेंको कांग्रेस पार्टी इतनी बुरी तरह हारी की वह विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं रही जनता का रुझान भारतीय जनता पार्टी की ओर बढ़ा और भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई अब देखिये भारतीय जनता पार्टी किस तरह से देश चला रही है योजनाओं का लगा है तांता राजकोष है खाली तो भारतीय जनता पार्टी ने जन धन योजना चलायी और सफाई का मुद्दा उठाया देखने में यह आया की हजारों लाखों की तादात में खाते खुले और झाड़ू बिके इस तरह से करोड़ों रूपये ikkathe हो गए और भी कई ऐसी योजनाएं चलायी जिससे गरीब जनता की कमाई का थोड़ा थोड़ा हिस्सा राजकोष में गया जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी और योजनाओं के लिए पैसा इकठ्ठा हो गया कुछ योजनाओं में लगाया जाएगा और कुछ राजकोष में रहेगा इन सब बातों का यही अर्थ निकलता है की गरीब जनता ही देश को चला रही है और पूंजीपति वर्ग पैसा बटोर रहा है और नेता अपना घर भर रहे हैं यह सिलसिला आजादी के बाद से चला आ रहा है की पार्टी आती है और जनता को लोकलुभावने छलावा देकर पैसा बटोरकर योजनाएं चलाती है और कुछ अपनी झोली में डालती है और जब कोई भी राजनीतिक पार्टी हारने की कगार में आती है तो राजकोष का पैसा बटोरके चल देती है अब अभी आप देखिये काले धन का मुद्दा लगभग समाप्त ही हो गया और देखने में यह आता है की गरीब जनता बीस गज के टुकड़े में दस इग्यारा लोगों का परिवार लेकर दिन गुजार रही है वह भी किराए में और यहीं साधू संत एक अकेला इंसान होते हुए कई बीघा जमीन घेरे हुए है दिल्ली में शाश्त्री पार्क के पास शनि मठ के नाम पर कई बीघा जमीन घिरी हुई है शिष्यों को प्रवचन के नाम पर और भंडारे के नाम पर प्रवचन और भंडारा तो अपना ही जैसा है हाँ अरबों की संपत्ति इनके पास है इन पर कोई कानूनी कारवाई नहीं होती सच तो यह है की कोई पार्टी देश को सही ढंग से नहीं चलाती विपत्ति और आपदा के समय सेना ही तनमन धन से काम करती है सच तो यह है की देश की सत्ता सेना को सौप देनी चाहिए तभी देश से भ्रस्टाचार ख़त्म हो सकता है राजनीतिक पार्टियां तो सिर्फ अपना उल्लू सीधा करती हैं सेना और जनता के सहयोग से ही देश का अस्तित्व कायम रह सकता है
धन्यवाद
देशहित में श्रीमती पुष्पा पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply