Menu
blogid : 9555 postid : 1179286

हारियो न हिम्मत बिसारियो न राम

jantantra ki awaj
jantantra ki awaj
  • 30 Posts
  • 87 Comments

हारियो न हिम्मत बिसारियो न राम का मतलब है की मुसीबत में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और ना ही राम को भूलना चाहिए अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम नजदीक आने वाले हैं ऐसे में मेरा विद्यार्थियों से kehna है की वृद्धजनों की इस कहावत को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का जो भी परिणाम सामने आये उसका सामना हिम्मत से करें जिस तरह दिन के बाद रात आती है और दुःख के बाद सुख आता है इसी तरह सफलता असफलता भी एक दुसरे के पूरक हैं ये प्रकर्ति का नियम है की सुख दुःख सफलता असफलता दिन रात समय चक्र है अक्सर देखने में ये आता है परीक्षा में असफलता मिलने पर विद्यार्थी बहुत दुखी हो जाते हैं और मायूस हो जाते हैं किसी किसी को तो इतना सदमा पहुंचता है की वह आत्महत्या तक कर लेते हैं ऐसा कभी नहीं करना चाहिए मनुष्य जीवन बहुत अनमोल है इस जीवन में करने को काफी कुछ पड़ा हुआ है असफलता से घबरा कर गलत कदम उठाना कायरता है ऐसी स्थिति में घर में माता पिता और बड़े बूढ़ों का सहयोग विद्यार्थी को बहुत सांत्वना देते हैं घर के सभी सदस्यों को ऐसे में विद्यार्थी से यह कहना चाहिए की असफलता ही सफलता की कुंजी है कई माता पिता ऐसे होते हैं की परीक्षा परिणाम विपरीत आने पर विद्यार्थी को सहानुभूति के बजाय उल्टा सीधा बोल देते हैं यहाँ तक कह देते हैं की हमारा सारा पैसा बेकार चला गया और हमारी इज्जत में पानी फिर गया पडोसी का baccha टॉप कर laaya तो इस तरह की baatein न घर में माता पिता को करना चाहिए न ही किसी बड़े sadasya को iske badle yah kehna चाहिए की इस असफलता के piche tumhari kahin bhalai chhipi है और विद्यार्थी को भी apne saathiyon की सफलता पर khush hona चाहिए और unse raay leni चाहिए की इस सफलता के piche unka kya raaj है और kaise unhone ये सफलता praapt की और bhavishya में dubaara सफलता prapt करने के liye mehnat lagan से jut jaana चाहिए koi भी teacher किसी भी विद्यार्थी का bhavishya kharaab नहीं करना chahta apni असफलता के picche kamiyon को jaankar use sudhaarne की koshish karni चाहिए
bhagwaan को saakshi maankar फिर से सफलता के liye jut jaana चाहिए jeevan बहुत अनमोल और sunhara है ismein asphalta से ghabraakar गलत कदम नहीं uthaane चाहिए asha karti hoon विद्यार्थी meri इस baat को samjhenge और हिम्मत से kaam lenge
विद्यार्थियों के hit में smt pushpa pandey

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply